हवन पूजन के साथ 56 भोग के साथ कल होगा विसर्जन | Hawan pujan ke sath 56 bhog ke sath kal hoga visarjan

हवन पूजन के साथ 56 भोग के साथ कल होगा विसर्जन

हवन पूजन के साथ 56 भोग के साथ कल होगा विसर्जन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 24 अक्टूबर शनिवार को इंडस टाउन फेस वन में भोले नाथ मित्र मंडल द्वारा  नव दुर्गा उत्सव का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन  करते हुए  मनाया गया। आज 24 अक्टूबर  शनिवार को हवन आरती  के साथ छप्पन भोग  लगा लगाकर कन्या भोज का आयोजन  किया गया। छोटे-छोटे बच्चों प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  आज हवन यज्ञ  की पूर्णाहुति के पश्चात प्रसादी का कार्यक्रम जारी है। कल माता जी की मूर्ति का विसर्जन होगा।  आयोजन इंडस टाउन के  युवाओं द्वारा शासकीय नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। यज्ञ पंडित उमानंद तिवारी द्वारा   विधि विधान से कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेश चंद्र मिश्रा रमेश तिवारी जे पी द्विवेदी तीर्थराज मिश्रा भारत चंद्रा आरके वालिया सरदार देवी  सिंह डी के शर्मा बच्चों सिंह के मार्गदर्शन में युवाओं द्वारा किया गया। महिला मंडल में तिवारी अम्मा नीलम तिवारी सुनीता मिश्रा पूनम द्विवेदी माधुरी मिश्रा प्रीति पांडे उपमा द्विवेदी स्नेहा द्विवेदी प्रगति सहित आदि उपस्थित थे।

 युवाओं में प्रमुख रूप से रवि द्विवेदी मनोज मिश्रा आशीष द्विवेदी सौरभ चंद्र प्रवीण आकाश नीलेश शर्मा गुंजन तिवारी शिवम जतिन हर्षल आदि युवाओं ने आयोजन में भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News