आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए | Agami nagriy nikay evam tristariya panchayato ke aam nirvachan

आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए

विभिन्न कार्यों के संपादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड आगामी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।


इस संबंध में जारी किए गए आदेश के अनुसार मॉडल कोड आफ कंडक्ट एवं ला एंड ऑर्डर शिकायत निराकरण के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मेन पावर मैनेजमेंट के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा, निर्वाचन शिकायत, नस्तियों का प्रचलन एवं उपखंड स्तर पर प्राप्त शिकायतों पर टीम के साथ प्रतिवेदन अपर कलेक्टर को प्रेषित करने का कार्य परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निशिकांत शुक्ला करेंगे। ट्रेनिंग मैनेजमेंट के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले तथा प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय डॉक्टर सुरेश कटारिया, एक्सपेंडिचर मैनेजमेंट के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लेखा अधिकारी श्री रमेश मौर्य, ईवीएम मैनेजमेंट एवं मत पेटी मैनेजमेंट के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री दीपेश गुप्ता, बैलेट पेपर मुद्रण, निर्वाचन मानदेय, स्ट्रांग रूम के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री विनय भूरिया, शिक्षकों से संबंधित कार्य के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निरजा श्रीवास्तव, मैटेरियल मैनेजमेंट के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद, सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण श्री अकील खान, सेंस प्लान के लिए प्राध्यापक कला एवं विज्ञान महाविद्यालय श्री एस.एस. मौर्य, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा नोडल अधिकारी बनाई गई हैं।


इसी प्रकार कम्युनिकेशन प्लान के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार, कंप्यूटराइजेशन इन सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री नरेंद्र चौहान, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री दिलीप माझी, ईवीएम यूआरएल ईमेल के लिए ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री नरेंद्र सोलंकी तथा जिला स्तरीय कॉल सेंटर के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशीबाला सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments