डाइट में भी गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर हुआ पुष्प अर्पण!daita me bhi ghandhi ji evam shastri ji ki jaynti par huaa pushp aparna

 बड़वानी \ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी में भी गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर संस्थान के सभी व्याख्याताओं और कर्मचारियों ने मिलकर गांधी जी और शास्त्री जी के तस्वीरों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण किया।

डाइट में भी गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर हुआ पुष्प अर्पण!daita me bhi ghandhi ji evam  shastri ji ki jaynti par huaa pushp aparna

इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. साधना भवर ने गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों पर चर्चा कर सभी को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने और गांधी जी एवं शास्त्री जी के जैसे सादे और उच्च आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रीमती उमा मिश्रा व प्रोजेक्ट लीडर आशुतोष सिंह और उनकी पूरी टीम तथा संस्था के समस्त कर्मी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post