कांग्रेसी विधायकों का विश्वास नहीं जीत पाए कमलनाथ - शिवराज सिंह चौहान | Congressi vidhyako ka vishvash nhi jeet paye kamalnath

कांग्रेसी विधायकों का विश्वास नहीं जीत पाए कमलनाथ - शिवराज सिंह चौहान 

भाजपा ने सिंधिया को दूल्हा तो बना दिया लेकिन दामाद कभी नही बनाएगी कमलनाथ

कांग्रेसी विधायकों का विश्वास नहीं जीत पाए कमलनाथ - शिवराज सिंह चौहान

भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने द्वारा कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आपके बीच कमलनाथ जी आए हुए हैं वह बड़े बड़े वादे करेंगे और आप को भ्रम में डालने का प्रयास भी करेंगे परंतु मैं कहना चाहता हूं कि जो व्यक्ति 15 महीने की सरकार में अपने विधायकों का विश्वास ना जीत पाया होगा जनता का विश्वास कैसे जीत पाएगा मैं आप सभी लोगों से यह कहना चाहता हूं यह वही कांग्रेस पार्टी एवं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह है जो घोषणा पत्र के रूप में झूठ का पुलिंदा लेकर आए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया


 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 15 माह का हिसाब जनता को बताया और कहा कि शिवराज सरकार 15 साल तो क्या 60 माह का हिसाब नहीं दे पाएगी अस्पताल में डॉक्टर और दवाइयां नहीं है स्कूल में शिक्षक नहीं नौजवान बेरोजगार रोजगार सिंचाई के साधन नहीं यहां तक कि बिजली व खंभे तक नहीं है  यहीं 15 वर्षों का विकास है हजारों करोड़ों का बुंदेलखंड पैकेज गायब हो गया सत्ता में आते ही पाई पाई का हिसाब होगा भाजपा ने सिंधिया को दूला तो बना दिया लेकिन दामाद कभी नहीं बनाएगी मैंने तो सोचा था कि 15 साल बाद जब घर पर आराम करेंगे तो झूठ बोलना बंद कर देंगे लेकिन शिवराज सिंह चौहान बाज नहीं आए शिवराज सिंह चौहान खड़े हो जाइए और दीजिए सात माह का हिसाब कितने किसानों को मुआवजा बांटा और कितने को रोजगार दिया नौजवानों की पीड़ा और किसानों की पुकार पर तो आंख कान नहीं चलते मुह बहुत चलता है शिवराज सिंह चौहान का

Post a Comment

Previous Post Next Post