800 की जगह चल रही महज 150 बसें हर रूट पर यात्री बेबस ऑपरेटर्स की मनमानी | 800 ki jagah chal rhi mahaj 150 base har root pr yatri

800 की जगह चल रही महज 150 बसें हर रूट पर यात्री बेबस ऑपरेटर्स की मनमानी 

800 की जगह चल रही महज 150 बसें हर रूट पर यात्री बेबस ऑपरेटर्स की मनमानी

जबलपुर (संतोष जैन) - सामान्य दिनों में जहां 800 बसों का संचालन आईएसबीटी से किया जाता था वही अभी  150 बसें ही सड़कों पर हैं वैसे तो पहले के मुकाबले 25% है लेकिन यात्रियों की संख्या बसों और उनकी सीट के मुकाबले अधिक है आरटीओ और प्रशासन लगातार बस आपरेटर से बातचीत कर रहा है लेकिन आपरेटर किसी भी  की बात नहीं सुन रहे हैं रोजाना सैकड़ों यात्री लौट रहे आईएसबीटी में रोजाना कई यात्रियों को लौटना पड़ता है आईएसबीटी में कभी-कभी तो यात्रियों को बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और यदि बस मिली भी तो उसमें जगह नहीं मिलती है बस कंडक्टर और ड्राइवर मिलीभगत कर यात्रियों से अधिक किराया भी वसूल रहे हैं 


बस ऑपरेटर बसों की संख्या बढ़ाऐ इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं आपरेटस को टैक्स में छूट भी शासन द्वारा प्रदान की गई है 


संतोष पाल आरटीओ जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post