कलेक्टर ने वाहन चालक का सेवानिवृत्ति पर शाल-श्रीफल भेंटकर किया सम्मान
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने बीते करीब 35 वर्षों से वाहन चालक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए मोहनलाल वर्दना का सेवानिवृत्ति पर शाल-श्रीफल और पुष्पमाला भेंटकर उनका सम्मान किया। श्रीमती गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री वर्दना के कार्यकाल की प्रषंसा की। इस दौरान मोहनलाल ने अपने सेवाकाल के स्मरण भी सुनाए ओर समय-समय पर अधिकरियो का मार्गदर्षन ओर सहयोग मिलने की बात भी कहि। इस अवसर पर श्री वर्दना के परिजन सहित कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
Tags
alirajpur