गैस टंकी रिफिल बुकिंग हेतु नया एसएमएस आईवीआरएस नंबर की सेवा प्रारंभ | Gas tanki refil booking hetu naya sms ivrs number ki seva prarambh

गैस टंकी रिफिल बुकिंग हेतु नया एसएमएस आईवीआरएस नंबर की सेवा प्रारंभ

गैस टंकी रिफिल बुकिंग हेतु नया एसएमएस आईवीआरएस नंबर की सेवा प्रारंभ

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - इंडियन कार्पोरेशन द्वारा पूरे देश के इंडेन ग्राहकों के लिए आईवीआरएस प्टत्ै रिफिल बुकिंग हेतु नया नंबर 7718955555 शुरू कर दिया गया है। यदि मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत है तो इस नंबर पर बुकिंग का विकल्प उपलब्ध होगा। अन्यथा ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के लिए कहा जाएगा। इस नंबर पर कॉल करके इंडेन ग्राहक पंजीकरण करा सकते हैं। ग्राहक को आईवीआरएस कॉल में 16 अंकों की ग्राहक पहचान संख्या जो 7 से शुरू होगी ( जैसे 750000....या फिर 7000000....) टाइप करनी होगी, उसके बाद एसवी नंबर अथवा आधार का प्रमाणीकरण होगा और बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इस नंबर पर कॉल करके पहले से बुक की गई रिफिल की स्थिति की जांच भी की जा सकेगी। एक नवंबर से इस नंबर के साथ एसएमएस आधारित रिफिल बुकिंग भी की जा सकेगी। इंडियन ऑइल कारपोरेशन द्वारा इस सुविधा को प्रचारित करने के लिए एलपीजी ग्राहकों को एसएमएस भेजा जाएगा एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post