चुनाव आयोग में शिकायतें लंबित कौन करेगा सुनवाई
मतदान की तारीख नजदीक आते ही तेज हुआ शिकायतों का दौर
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच खींचतान के हालात हैं मतदान के चंद दिन बचे हैं लिहाजा प्रेशर पॉलिटिक्स बढ़ गई है कांग्रेश की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा शिकायतों को लेकर मोर्चा संभाले है जबकि अभी तक भाजपा की ओर से प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी और राहुल कोठारी तकरीबन हर दिन चुनाव आयोग को शिकायत कर रहे थे अब मंगलवार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी इस प्रेशर पॉलिटिक्स में कूद पड़े हैं मंगलवार को दिग्विजय सिंह प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा की गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है भाजपा की ओर से प्रशासन चुनाव लड़ रहा है कमलनाथ भी चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिख चुके हैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मंगलवार को तीन शिकायतें चुनाव आयोग को दी इनमें प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को धमकाने पर कार्रवाई की मांग की गई है राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासन का लगातार दुरुपयोग कर रही है