बारिश बंद फिर भी बांध से हो रहा बिजली उत्पादन
जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश बंद हो गई है बारिश का पानी भी बांध में आना पूरी तरह से बंद हो गया है इसके बावजूद बरगी बांध स्थित पावर हाउस की चारों टरबाइन से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है बांध की दोनों टरबाइन एवं चैनल की टरबाइन समय-समय पर चलाई जा रही है जिससे विद्युत उत्पादन हो रहा है टरबाइनो की प्रतिदिन 21 लाख 60 हजार यूनिट विद्युत उत्पादन की क्षमता है जिनसे प्रतिदिन 50 से 70% उत्पादन तक किया जा रहा है 200 क्यूमेक्स पानी की आवश्यकता जानकारी के अनुसार विद्युत उत्पादन के लिए पावर हाउस में पानी की आवश्यकता पड़ती हैइस अनुरूप पावर हाउसों को पानी दिया जा रहा है जिस कारण विद्युत उत्पादन जारी है जानकारी के अनुसार बांध का जल स्तर अधिकतम क्षमता पर है
Tags
jabalpur