बुरहानपुर के कलाकारों ने बनाई कोरोना की लघु फिल्म लापरवाह | Burhanpur ke kalakaro ne banai corona ki laghu film laparwah

बुरहानपुर के कलाकारों ने बनाई कोरोना की लघु फिल्म लापरवाह

बुरहानपुर के कलाकारों ने बनाई कोरोना की लघु फिल्म लापरवाह

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - देश विदेश में कोरोना वायरस ने पिछले 7 माह में जिस प्रकार की तबाही मचाई वह किसी से छिपी नही है। लाखों लोग इस वायरस का शिकार होकर जिंदगी और मौत की जंग लड रहे है, तो वही एक लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा बैठे है। देश की अर्थव्यवस्था लॉक डॉउन के चलते पटरी से उतर चुकी है, वायरस का प्रकोप आज भी जिंदा है, पर इस सबके बावजूद हम लापरवाह हुए है। इसी को लेकर शहर के युवाओं ने शेर हार्ट प्रोडक्शन के द्वारा एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया है। जिसमें यह बताकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है कि (कोविड-19) कोरोना वायरस का प्रकोप कमजोर पडा है, पर अभी समाप्त नही हुआ है। इस वायरस के प्रति अनलॉक में आम आदमी भी लापरवाह हुआ है। सोशल डिस्टेंस और मास्क ही इसके बचाव का राम बांण इलाज है। लेकिन मास्क का नही लगाना ओर सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने से पुन: वायरस का प्रकोप देश में तेज गति से बढ रहा है, इन्हीं बिंदुओं को लेकर शहर के 15 युवा कलाकारों ने मिलकर फ़िल्म को बनाया है। मिलिंद पुंडलिक बारी, अमर चौहान, कृष्णा महाजन, मयूर महाजन, काजल कुशवाह, यमुना बारी, हर्षल बारी, मोनू दिक्षित, राजेश महाजन इस फिल्म के कलाकर हैं। शहर के युवाओं ने अपनी इस लघु फिल्म के जरिऐं लोगों को जागरूक करते हुए कोविड नियमों के पालन की सलाह देते हुए कहा है, कि वायरस को लेकर वैक्सीन अभी नही है, पर तब तक मास्क और सोशल डिस्टेंस ही वैक्सीन है, इस लघु फिल्म का डारेक्शन मिलिंद पुंडलिक बारी द्वारा किया गया है तथा एडेटिंग अमर चौहान ने की है। यह लघु फिल्म लापरवाह सोमवार को यूटयूब पर रिलीज की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News