गणेश मंदिर से कलेक्ट्रेट तक निकाली दुपहिया वाहन रैली | Ganesh mandir se collectred tak nikali dupahiya vahan raily

गणेश मंदिर से कलेक्ट्रेट तक निकाली दुपहिया वाहन रैली

गणेश मंदिर से कलेक्ट्रेट तक निकाली दुपहिया वाहन रैली

झुंझुनूं (हिमांशु गोयल) - झुंझुनूं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में राज्य सरकार के निर्देश की अनुपालना में कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन की शुरूआत जन जागरण अभियान के अन्तर्गत स्काउट गाइड संगठन ने कोरोना जागरूकता दुपहिया वाहन रैली का आयोजन गणेश मंदिर से किया गया। रैली को स्काउट सी.ओ. महेश कालावत एवं प्रधानाचार्य सुमन भडिय़ा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दुपहिया वाहन रैली स्थानीय संघ अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा के नेतृत्व में गणेश मंदिर से शुरू होकर राणी सती मंदिर, गौपाल गौशाला, छावनी बाजार, बावलिया अस्पताल, चुणा चौक, गांधी चौक, जेपी.जानू स्कूल, बस स्टेण्ड, नगर परिषद होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां पर सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में जब तक कोरोना की वैक्सीन नही आ जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है। उन्होने कहा कि जिन्दगी प्यारी है तो मास्क लगावें। स्काउट गाइड संगठन के रोवर्स स्काउट्स ने पम्पलेट, पोस्टर, हैण्डबिल, स्टीकर से गांधीवादी तरीके से आमजन को समझाते हुए कहा कि अपने हाथों को बार-बार सेनिटाईज करें, साबुन से हाथ धोवें। मास्क का उपयोग करें, खांसते एव छींकते समय अपने मुंह को रूमाल से ढकें, अपनी आखं, नाक व मुंह को बार-बार ना छुऐं, बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें। आईपा के स्टेट कॉर्डिनेटर विकास गुर्जर एवं हरिपुरा के स्काउट प्रभारी महेश कुमार ने दुकानदारों एवं निजी प्रतिष्ठानों, वाहन चालकों को मास्क पहनने को प्रेरित किया।  विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर्स उपस्थित रहे।

गणेश मंदिर से कलेक्ट्रेट तक निकाली दुपहिया वाहन रैली

मास्क देकर कहा जिन्दगी अनमोल है:- स्काउट सी.ओ. महेश कालावत के नेतृत्व में जो मास्क नही लगा रखे थे उन्हे गांधीवादी तरीके से मास्क भेंट कर कहा कि आपका जीवन अनमोल है, इसे कोरोना से बचावे। स्काउट संगठन द्वारा कोरोना जागरूकता से बचाव के लिए जिला स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाईन किया जा रहा है तथा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने -अपने घर पर मास्क बनाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। स्काउट गाइड संगठन द्वारा झुंझुनूं, अलसीसर, चिड़ावा, पिलानी, खेतड़ी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, बुहाना में रैली, पम्पलेट वितरण, मास्क वितरण जैसे कार्य किये जा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post