बाजार वसूली में वृद्धि हेतु आयुक्त ने निर्धारित की व्यवस्था | Bajar vasuli main vraddhi hetu ayukt ne nirdharit ki vyavastha

बाजार वसूली में वृद्धि हेतु आयुक्त ने निर्धारित की व्यवस्था

बाजार वसूली में वृद्धि हेतु आयुक्त ने निर्धारित की व्यवस्था

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा राजस्व विभाग अन्य कर की बाजार वसूली हेतु पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षकों के वार्डों में परस्पर परिवर्तन करते हुए बाजार वसूली कार्य सम्पादित करने हेतु आदेश जारी किये गए है।

बाजार वसूली में वृद्धि हेतु आयुक्त ने निर्धारित की व्यवस्था

आयुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार:-

1. श्री कमल सिंह परिहार, सहा.रा. निरीक्षक

वार्ड सराफा से वार्ड कार्तिक चैक

2. श्री नृसिंह राव ईंगले, प्र. सहा. रा. निरीक्षक

वार्ड कार्तिक चैक से वार्ड दौलतगंज क्र. 01 वे 02

3. श्री अंकित जैन, सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड दौलतगंज क्र 01 व 02 से वार्ड जीवाजीगंज क्र. 01 व 02

4. श्री मेहमुदुल हसन.सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड जीवाजीगंज क्र. 01 व 02 से वार्ड महाराजवाडा क्र. 01

5. श्री कमल पाराशर, सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड महाराजवाडा क्र. 01 से वार्ड महाराजवाडा क्र. 02

6. श्री मो.फारुक. सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड महाराजवाडा क्र. 02 से वार्ड माधवनगर क्र.03

7. श्री जयसिंह राजपुत, सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड माधवनगर क्र. 01 वार्ड माधवनगर क्र. 02

8. श्री पवन कुमार, सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड माधवनगर क्र. 02 से वार्ड माधवनगर क्र. 01

9. श्री हरिश बोलगे.सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड माधवनगर क्र. 03 से वार्ड माधवनगर क्र. 04

10. श्री मनोहर परमार, सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड माधवनगर क्र. 04 से वार्ड माधवनगर क्र. 05

11. श्री नरेश राठौर, सहा.रा.निरीक्षक

वार्ड माधवनगर क्र. 05 से वार्ड सराफा

सीवरेज कार्य की माॅनिटरिंग हेतु आयुक्त ने निर्धारित की व्यवस्था

उज्जैन: अमृत मिशन योजना अन्तर्गत टाटा कम्पनी से कराए जा रहे भूमिगत सीवरेज पाईप लाईन कार्य में नागरिकों को हो रही समस्याओं, प्राप्त शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा सीवरेज कार्य में होने वाली समस्याओं, कार्य की गुणवत्ता एवं कार्यो की माॅनिटरिंग हेतु झोनल अधिकारियों को सहायक यंत्री का दायित्व सौंपा जाकर झोनवार उपयंत्री नियुक्त किये गए है। साथ ही उपयंत्री सुश्री साधना चैधरी को अमृत मिशन योजना अन्तर्गत प्राप्त सी.एम. हेल्प लाईन के निराकरण का दायित्व सौंपा गया है।

आयुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार:-

क्र. झोन क्र. सहायक यंत्री झोन उपयंत्री

01 01 श्री सुनील जैन श्री पराग अग्रवाल

02 02 श्री हर्ष जैन सुश्री साधना चैधरी

03 03 श्री डी.एस. परिहार श्री संदीप मामोलिया

04 04 श्री मनोज राजवानी श्री मुकुल मिश्रा

05 05 श्री शुभम सोनी श्री निर्झर शुक्ला

06 06 श्री पी.सी. यादव श्री राजकुमार राठौर


निरंतर जारी है सफाई व्यवस्था

उज्जैन: नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु नियुक्त किए गए वार्ड नोडल अधिकारियों द्वारा अपने वार्डो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर पेनी नजर रखी जा रही है। सफाई कार्य के तुरंत बाद कचरे की ढेरियों को स्वीपिंग वाहनों के माध्यम से उठवाया जा रहा है, सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु आवश्यक संसाधनों, कचरा कलेक्शन वाहनों एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में लीटर बिनो की संख्या बढ़ाई गई है, साथ ही रात्री कालीन सफाई व्यवस्था भी जारी है।

नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड में छोटी एवं संकरी गलियों में घर घर तक पहुंच कर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है, गीला, सुखा एवं हानीकारक कचरा अलग-अलग करने, ‘‘कचरे को कम करना, पुनः उपयोग मे लाना, पुनः चक्रण कर उपयोग मे लाना, अनुपयोगी वस्तु को खरीदे से मना करना’’, होम कम्पोस्ट बनाने की विधि की जानकारी देने के साथ ही कचरा, कचरा कलेक्शन वाहन में ही डालने की समझाई भी दी जा रही है।

विभीन्न गतिविधीयों के माध्यम से नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को सृदृढ बनाने एवं नागरिकों से प्राप्त सफाई, अवारा मवेशियों, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए यूएमसी सेवा एप के बारे में नगारीको को बताया जाकर इसे डाउनलोड करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

 कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वयं की सुरक्षा के साथ साथ मास्क, ग्लब्स, सेनीटाइजर एवं व्यक्तिगत दूरी का पालन आवश्यक रूप से करने का भी निवेदन किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री शहरी पथ विक्रय उत्थान योजना का द्वितीय चरण आरंभ

उज्जैन: मुख्यमंत्री पथ पर विक्रय उत्थान योजना का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत पथ पर विक्रय करने वाले ऐसे हितग्राही जो किसी कारणवश अपना पंजीयन नही करा पाये वे अपना पंजीयन ूूूण्उचनतइंदण्हवअण्पद पर या किसी भी एमपी आॅनलईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर एवं नगर निगम के कक्ष क्रमांक 114 राष्ट्रीय शहरी आजीवा मिशन में जा कर अपना आवेदन कर सकते है, आवेदन परिक्षण उपरांत सत्यापित हितग्राही को नगर निगम द्वारा परिचय पर एवं विक्रय प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ऐसे हितग्राही जो पूर्व में मुख्यमंत्री शहरी पथ विक्रय उत्थान योजना में पंजीयन नही कर पाये थे उनसे अपील की है कि वे द्वितीय चरण में अपना पंजीयन करा कर योजना का लाभ प्राप्त करें। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News