अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार | Awaidh roop se nashile injection ke karobar main lipt aropi giraftar

अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

80 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। 

अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये पतासाजी कर धरपकड़  करायी जा रही है। 

थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिरों एवं थाने के स्टाफ को लगाया गया था,  दिनाॅक 8-10-20 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शमीम अंसारी उर्फ शमीम बाबा अपराध के आशय से नशे के इंजैक्शन अपने पास रखता है एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोेगों को इसका डोज देकर अपराध करवाता है, एवं सीधे साधे लोगों को धोखे से इन नशीले इंजैक्शनो का डेाज देकर उनके साथ सम्पत्ति सम्बंधी अपराध घटित करता है, जो नशे का इंजैक्शन बेचने के लिये बूढी खेरमाई के सामने कुलिया में खडा है, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से बूढी खेरमाई के पास दबिश दी जहाॅ भीड लगी थी,  मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शमीम अंसारी उम्र 44 वर्ष निवासी बूढी खेरमाई चार खम्बा हनुमानताल बताया जो तलाशी लेने पर हाथ मे लिये हुये सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 30 नग फैनीरामाईन मैलियट इंजैक्शन आई.पी. एविल शीशी , 50 नग ब्यूरोफिन आई.पी. लैजिसिक, रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 328 भादवि. ,5/13 आॅषधि नियंत्रण अधिनियम का पंजीबद्ध करते हुये उक्त इंजैक्शन कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकडने मे थाना हनुमानताल में पदस्थ उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक रामजी पाण्डे, गौरव तिवारी, रंजीत, की सराहनीय भूूमिका रही। 

Post a Comment

0 Comments