आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत
जिले के अमरपुर जनपद अंतर्गत अमगांव का मामला
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के अमरपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर के पोषक ग्राम अमगांव में एक किसान अपने खेतों की फसल देखने गया था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मृतक रसू पिता विष्णु उम्र 65 वर्ष बीते शाम चार बजे अपने खेतों में लगे फसल की निगरानी करने गया था, अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए,घटना की सूचना अमरपुर थाने में दी गई, पुलिस पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वृद्ध का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को ग्रह ग्राम में किया गया। पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है।
0 Comments