अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में | Awaidh madak padarth brown sugar ki taskari karte aropi police ki giraft main

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

*आरोपी से कुल 20 ग्राम ब्राउन शुगर, कीमती लगभग 30,000-/- रूपये का बरामद।*

*आरोपी सातवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा साड़ी की दुकान पर टेलरिंग का करता है काम ।*

*आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी, ब्राउन शुगर के सौदागरों के खुलासा सम्भावित* 

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर (जाहिद मंसूरी) - शहर में अवेध मादक पदार्थो  की तस्करी करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुर्व) (जोन-2)श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा अवेध मादक पदार्थ *ब्राउन शुगर* के साथ आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया।

दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति *टर्मिनल 10 रेस्टोरेंट के पीछे खाली पड़े मैदान स्टार  चौराहे के पास खजराना*  मे अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने खडा हैं। सूचना पर विश्वास कर *सेफू पिता अफजल उम्र 25 साल निवासी कलाई कुल मस्जिद के पीछे जूनी इंदौर थाना रावजी बाजार इंदौर* को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते *20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती लगभग 30,000-/- रूपये का जप्त* किया । 

*उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी के विरूध विधिक कार्यवाही पुर्ण की गई तथा आरोपी से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे ब्राउन शुगर के सौदागरों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।* 

*आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हैं आरोपी ने कक्षा 7 वी तक शिक्षा प्राप्त की हैं तथा वह तिलकनगर इंदौर मे स्थित साडी की दुकान मे विगत 03 वर्षो से टेलरिग का काम करता है।* 

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा,  उप निरीक्षक हरी सिंह धार्वे , आरक्षक प्रवीण सिंह व आरक्षक पंकज जाधव का सराहनीय भुमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News