अन्तराज्यीय हथियार तस्कर आया पुलिस की पकड़ में
अवैध हथियारों का जखीरा तिरला पुलिस ने पकडा।
मध्यप्रदेश, गुजरात, एवं अन्य राज्यों में सप्लाई करता रहा हैं अवैध हथियार।
विधानसभा उप चुनाव-बदनावर से पहले पकडी पुलिस ने हथियारों की बडी खेप।
आरोपी 20-25 हजार रूपये में सप्लाई करता रहा अवैध हथियार।
आठ नग देशी पिस्टल व दो नग 12 बोर के देशी कट्टे तथा 15 नग जिंदा कारतुस सहित आरोपी जालिमसिंह आया पुलिस गिरफ्त में।
धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रतापसिंह व्दारा जिले में आदर्श आचार संहिता लागु होने व विधानसभा उप चुनाव-बदनावर को दृष्टिगत रखते हुवे जिले में अवैध हथियार तस्करी, अवैध शराब व फरार चल रहे स्थाई वारंटीयों की धरपकड़ के लिये सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्रसिंह धुर्वे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी तिरला रणजीतसिंह बघेल व्दारा धरपकड़ की कार्यवाही करते हुवेहथियार तस्कर जालिमसिंह पिता गुरमुखसिंह जाति सिकलीगर उम्र 42 साल निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर को आठ नग देशी पिस्टल व दो नग 12 बोर के देशी कट्टे तथा 15 नग जिंदा कारतुस कुल किमती 2 लाख रूपये एवं बिना नंबर की मोटर सायकल सहित पकड़ा।
आज थाना प्रभारी तिरला को जर्ये मुखबिर सूचना मिली कि जालिमसिंह सिकलीगर जो कि काली पगडी व सफेद रंग की लाईनिंग शर्ट पहने हुए व दाढी बडी बडी हैं जो बिना नंबर की मोटर सायकल लेकर पीठ पर बैग टांगकर हथियारों का जखीरा लेकर आने वाला हैं मुखबिर सूचना पर बोधवाडा चौराहे पर मय फोर्स घेराबंदी करजालिमसिंह को पकडा पीछे टंगे हुए बैग को चेक करते बैग में आठ नग लोहे की बनी देशी पिस्टल व दो नग देशी 12 बोर के लोहे के बने कट्टे तथा पिस्टल के 15 नग जिंदा कारतुस मिले जिन्हे जप्त कर आरोपी जालिमसिंह को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी जालिमसिंह ने पुछताछ पर बताया कि कई वर्षों से अवैध रूप से हथियार बनाकर धार, मनावर,रतलाम, गुजरात, एवं अन्य राज्यों में बेचता रहा हूँ । रतलाम, मनावर, व गुजरात में भी पूर्व में अवैध हथियार तस्करी में उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
आरोपी जालिमसिंह की गिरफ्तारी में प्रआर.457 दिलीपसिह,प्रआर. कमलेश्वर,आर.844 माधवसिह,आर.180 राजेश ,आर.856 दिलीप , आर.492 मुकेश का भी सराहनीय योगदान रहा। प्रकरण में पुछताछ की जा रही हैं विवेचना जारी हैं।