शालाओं में विद्यार्थियों के ले रहे हैं सेंपल | Shalao main vidhyarthiyo ke le rhe sample

शालाओं में विद्यार्थियों के ले रहे हैं सेंपल


दो-दिन पुर्व एक छात्रा निकली पाजेटीव

शालाओं में विद्यार्थियों के ले रहे हैं सेंपल

निवाली (सुनील सोनी) - कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है स्कूले खुल गई है पालक अपने बच्चों को अपनी जिम्मेदारी पर स्कुल भेज रहे हैं अभी नगर के आसपास रहने वाले छात्र छात्राऐ शाला पहुंच रहे हैं छात्रावास अभी शुरू नहीं हुवे है नगर कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय में स्टाफ व विद्यार्थियों की जांच की जा रही है शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाली के प्राचार्य पीसी शर्मा ने बताया कि पुर्व में लिये गये 54 सेंपल में से एक छात्रा पाजेटीव पाईं गई थी जिसे होम कोरन्टाईन किया गया है।

शालाओं में विद्यार्थियों के ले रहे हैं सेंपल

वहीं बुधवार को 81छात्राओ के सेंपल लिये गये है लगभग 240 छात्राओं में से अभी135के सेंपल लिये गये है शेष के भी शीघ्र ही सेंपल लिये जायेंगे वही बालक उत्कृष्ट के प्राचार्य एस मंडलोई ने बताया कि शाला में 100छात्रों के सेंपल लिये गये है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News