अधिवक्ता संघ ने अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह को दिया ज्ञापन | Adhivakta sangh ne amarwada vidhayak raja kamlesh pratap shah ko diya gyapan

अधिवक्ता संघ ने अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह को दिया ज्ञापन

अधिवक्ता संघ ने अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह को दिया ज्ञापन

छिंदवाड़ा/धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - 15 मार्च 2020 से लॉक डाउन* *के बाद से ही सिविल* *कोर्ट में नियमित* *सुनवाई बंद है l ऐसी स्थिति में अमरवाड़ा सहित पूरे मध्यप्रदेश में जूनियर अधिवक्ताओं के परिवार गंभीर आर्थिक संकट में फंस गए हैं l*

अधिवक्ता संघ ने अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह को दिया ज्ञापन


*एक और राजस्व न्यायालय पूरी ऊर्जा के साथ और डिस्टेंसिंग के साथ कार्य कर रहे हैं वहीं सिविल कोर्ट में विगत 6 माह से नियमित सुनवाई बंद है l भरण पोषण प्राप्त करने वाली महिलाओं और बच्चों की हालत और अधिक खराब है उन्हें छह माह से मासिक भरण पोषण प्राप्त नहीं हुआ है l टेलिफोनिक और ऑनलाइन बहस से* *पक्षकार और* *अधिवक्ता दोनों ही पूर्ण संतुष्ट नहीं है l सिविल कोर्ट में गवाही या ना हो पाने के कारण से प्रकरणों में फैसले नहीं हो पा रहे हैं जिससे न्याय मिलने में विलंब हो रहा है l तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा द्वारा जूनियर अधिवक्ता और आम जनता की तकलीफ को देखते हुए पूरी ऊर्जा के साथ सिविल कोर्ट प्रारंभ करने की मांग रखते हुए विधायक श्री कमलेश शाह को ज्ञापन सौंपा और जूनियर अधिवक्ता तथा पक्षकारों की तकलीफ  से शासन प्रशासन माननीय उच्च न्यायालय को अवगत कराने की प्रार्थना की है* l *विधायक* *श्री कमलेश शाह* *जी को इस तथ्य से* *अवगत कराया गया है कि* *अधिवक्ता गण डिस्टेंसिंग से कार्य करने के लिए तैयार हैं इस हेतु नई कार्यशैली को विकसित* *करने और नीति* *बनाने की मांग भी तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा द्वारा की गई है l तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र नेमा अधिवक्ता ,उपाध्यक्ष श्री हरि प्रसाद कटारे ,सचिव श्री मनीष नेमा ,कोषाध्यक्ष श्री अजय सक्सेना ,पुस्तकालय सचिव श्री रामेश्वर वर्मा , सह सचिव सुश्री रजनी राय तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री सचिन नेमा ,श्री सी एल डेहरिया, पुनीत बेलवंशी ,राजकुमार सरेआम, रामचरण डेरिया, श्री शशि राम सूर्यवंशी तथा अधिवक्ता गण श्री दुर्गेश वर्मा ,बृजमोहन वर्मा,* *लोकेश सक्सेना ,डी सी चंद्रवंशी, अखिल सोनी* *अधिवक्ता गणों ने विधायक श्री कमलेश शाह जी को ज्ञापन* *सौंपा और शीघ्र पूरी* *ऊर्जा के साथ नई* *डिजिटल कार्यशैली के साथ* *डिस्टेंसिंग से सिविल* *कोर्ट मैं नियमित कामकाज शुरू करने की मांग रखी है ll*

*उल्लेखनीय है कि एडवोकेट*

एक्ट के प्रावधानों के अनुसार अधिवक्ता अपने नाम पर कोई अन्य व्यवसाय नहीं कर सकते हैं ऐसी स्थिति में अधिवक्ता गण अपनी आय के लिए अन्य कोई साधन या व्यवसाय विकसित नहीं कर सकते हैं l ऐसी स्थिति में अधिवक्ता गण और उनके परिवार गंभीर आर्थिक संकट में है l विधायक श्री  कमलेश शाह द्वारा तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा के पदाधिकारी गण और अधिवक्ताओं को आश्वस्त कराया है कि वे अधिवक्ताओं की समस्या को लेकर शासन प्रशासन से उचित कदम उठाने के लिए पहल करेंगे।

Post a Comment

0 Comments