आदर्श कॉलोनी को फिर से बहाल करने की मांग
उधमपुर (कुलदीप कुमार) - जम्मू कश्मीर के जिला उधमपुर में पड़ते आदर्श कॉलोनी को पिछले 25 दिनों से रेड जोन घोषित कर पूरी तरह से सील किए जाने के विरोध में पैंथर्स पार्टी द्वारा अपना रोष जारी रखते हुए वार्ड नंबर 3 के काउंसलर एवं पैंथर्स युवा नेता रमणीक भसीन ने पत्रकार वार्ता कर आदर्श कॉलोनी को फिर से बहाल करने की मांग की गई है और सभी पाबंदियों को हटाने की मांग की है। मांगे ना पूरी होने पर खड़ा आंदोलन की चेतावनी भी दी।
0 Comments