अब पयादों पर टिका शह मात का खेल सियासी शतरंज | Ab pyado pr tika sha maat ka khel siyasi shatranj

अब पयादों पर टिका शह मात का खेल सियासी शतरंज 

भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में चुनावी शतरंज पर आगे चलकर भाजपा और कांग्रेस के बीच शह मात का खेल पयादों पर टिकना तय हो गया है नतीजों से पहले स्थिति को भाप कर भाजपा ने ताकत बढ़ाने शुरू कर दी है उसने पहला दाव चलते हुए निर्दलीय विधायकों को साथ लाकर अपना अंकगणित मजबूत किया है वहीं कांग्रेसी अलग तरह से अपनी चाल चलने की कोशिश में है मौजूदा सियासी परिदृश्य में प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा को 9 सीटें चाहिए कांग्रेस को सभी 28 सीटों की दरकार है नतीजों के बाद यदि कांटे की टक्कर की स्थिति बनती है तो दोनों पार्टियां क्या दाव चलेगी इसकी विशात

 अभी से बिछने  लगी है भाजपा ने निर्दलीय सपा और बसपा के विधायकों को साथ लेकर समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है ताकि सीटों के अंक गणित में उसका पलड़ा भारी रहे और कांग्रेस सत्ता से दूर रहे वहीं कांग्रेसी भाजपा की कमजोर कड़ियों को तोड़कर अपनी ताकत बढ़ाने की प्लान पर काम कर रही है खरीद फरोख्त की आशंका को लेकर भी दोनों पार्टियां अपनी अपनी आगे की चाल तय  रही है कांग्रेश  को पता है कि उपचुनाव में उसके लिए सभी 28 सीटें जीतना आसान नहीं है इसलिए पार्टी ने 28 में से केवल 15 सीटों को जीतकर सत्ता तक पहुंचने की बयूह रचना शुरू कर दी है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News