केंद्रीय कारागार के बंदियों ने रखा व्रत भक्तिमय हुआ कारागार | Kendriya karagar bandiyo ne rakha vrat bhaktimay hua karagar

केंद्रीय कारागार के बंदियों ने रखा व्रत भक्तिमय हुआ कारागार 

सर्वत्र शांति के लिए नवरात्र में उपासना जेल में 904 बंदियों ने रखा उपवास 

केंद्रीय कारागार के बंदियों ने रखा व्रत भक्तिमय हुआ कारागार

जबलपुर (संतोष जैन) - केंद्रीय कारागार में नवरात्र पर्व वैसे तो 1 दिन उपवास रखकर शक्ति की उपासना करते हैं लेकिन इस नवरात्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 904 बंदियों ने सर्वत्र शांति के लिए उपवास रखा हुआ है जेल प्रशासन बंदियो को फलाहार मुहैया करा रहा है जेल में नियमित रूप से मां दुर्गा की आराधना की जा रही है 


411 बंदी 493 हवालाती


 केंद्रीय कारागार में निरुद्ध 411 बंदी और 493 हवालाती उपवास कर रहे हैं इनमें महिला बंदी भी शामिल हैं जेल प्रबंधन के मुताबिक हवालाती  ज्यादा है 


 को्रोना को लेकर अलर्ट


 जेल प्रशासन के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर जेल प्रबंधन अलर्ट है


 हर् खंड में है देवालय 


जेल के हर प्रत्येक खंड में देवालय  है इन देवालय में बंदी उपासना कर रहे हैं जेल प्रशासन के मुताबिक इन खंडों में समय-समय पर बंदिओं को मां दुर्गा के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है जिसमें  सोशल डिस्टेंस बना रहता है यहां बंदी और जेल प्रशासन मिलकर दुर्गा उपासना में जुटा हुआ है


 कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है बंदी सर्वत्र शांति के लिए दुर्गा उपासना कर रहे हैं


 गोपाल ताम्रकार


 जेल अधीक्षक केंद्रीय कारागार जबलपुर

Post a Comment

0 Comments