बालाघाट - महिला एवं बाल विकास परियोजना कटंगी के अंतर्गत एक आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता एवं एक आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर 04 नवंबर 2020 तक दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। समय सीमा में प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी जायेगी।
ग्राम कालीमाटी के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्त्ता के लिए श्रीमती किर्तना वासनिक को प्रथम, श्रीमती गीता बारमाटे को द्वितीय एवं श्रीमती कल्पना मेश्राम को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम सिरपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए श्रीमती प्रीति राउत को प्रथम, कुमारी सीमा भालावी को द्वितीय एवं श्रीमती प्रीति डोंगरे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर यदि किसी को आपत्ति हो तो वे आगामी 04 नवंबर 2020 तक प्रमाण के साथ अपने दावे आपत्ति महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय कटंगी में प्रस्तुत कर सकते है।
Tags
Balaghat