आगामी त्यौहारों के देखते हुए नगर शांति समिति की बैठक सम्पन्न | Aagami tyoharo ke dekhte hue nagar shanti samiti

आगामी त्यौहारों के देखते हुए नगर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

स्थानीय माॅ नागणेचा माता मंदिर परिसर में आयोजित की गई

आगामी त्यौहारों के देखते हुए नगर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - त्यौहारों के  देखते हुए व कोविड-19 अनलॉक 5 की गाइडलाइन के निर्देशानुसार तथा जिले में बदनावर  विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के  मद्देनजर,  नगर शांति समिति की बैठक   स्थानीय माॅ नागणेचा माता मंदिर परिसर में आयोजित की गई, बैठक में पुलिस थाना राजोद से थाना प्रभारी बी. एस. वसुनिया , एसआई मानिम टोप्पो  , एएसआई के.एस.टाॅक, , प्रधान आरक्षक दुर्गाप्रसाद वैष्णव तथा आरक्षक रितेंद्र राजावत उपस्थित थे, थाना प्रभारी  वसुनिया  द्वारा उपस्थित ग्रामीणों तथा नवरात्रि उत्सव समिति, दशहरा उत्सव समिति, आयोजकों को शासन के  निर्देशानुसार आगामी त्योहारों को मनाने की गाइडलाइन  बताई गई तथा शासन के द्वारा जारी नियमों के अनुसार आयोजन करने के लिए कहा गया ,साथ विधानसभा उपचुनाव बदनावर में होने जा रहे हैं, जिससे पूरे जिले में आचार संहिता लगी हुई है ,जिसके कारण कोई भी जुलूस तथा बड़े आयोजन प्रतिबंधित हैं ,किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना होगी, तथा आगामी त्यौहार भी कोविड-19 तथा आचार संहिता के चलते  शासन के निर्देशों के अनुसार मनाना होंगे, बैठक का आयोजन  सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर  किया गया था बैठक मे ग्राम की नवदुर्गा उत्सव समिति  के सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post