वायुसेना दिवस पर 90 दंड लगाकर लड़को को भी छोड़ा पीछे | Vayusena divas pr 90 dand lagakar ladko ko bhi chhoda pichhe

वायुसेना दिवस पर 90 दंड लगाकर लड़को को भी छोड़ा पीछे

वायुसेना दिवस पर 90 दंड लगाकर लड़को को भी छोड़ा पीछे

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जय जवान फिजिकल सोसाइटी के तत्वाधान मे जय जवान अकादमी छिंदवाड़ा ने kkf की स्वयंभू वीरांगना के तहत वायुसेना दिवस के उपलक्ष मे 4 km रन करके दंड प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें बालको मे प्रथम पोजीशन मिथुन धुर्वे 80 दंड द्वितीय पोजीशन तेजेश घंगारे 71 दंड तृतीय पोजीशन अरुण उइके 70 दंड एवं बालिकाओं मे प्रथम पोजीशन सुषमा वर्मा 90 दंड द्वितीय पोजीशन आरती सल्लाम 36 दंड एवं तृतीय पोजीशन रिया ने 30 दंड लगाकर  हासिल की। 4 km रनिंग करके लड़को से भी अधिक 90 दंड लगाने वाली सुषमा वर्मा को सोसाइटी के सदस्यों ने 1000 रु देने का ऐलान किया है एवं बाकि सभी प्रतियोगियों को सोसाइटी की और से सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। सोसाइटी सभी बालक एवं बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। साथ ही आर्मी से सेवानिवृत सूबेदार मोहन घंगारे एवं सैनिक राजेश त्रिगाम ने वायुसेना मे जाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। एवं वायुसेना मे भर्ती के विषय मे जानकारी दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post