जय मां भवानी मित्र मंडल के 9 साल पूर्ण होने पर नौ देवियों के रूप में महिषासुर का वध करते हुए दर्शाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - जय भवानी मित्र मंडल की शीतल ठाकुर ने बताया
हर साल नवदुर्गा पर
अक्षरधाम कॉलोनी शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है तथा उसके बाद सभी महिलाएं पंडाल में गरबा खेलते हैं तथा देवियों के 9 रूपों का हमने
इस बार वर्णन किया
हमने महिषासुर का
वध करते हुए देवियों को दर्शाया
इस अवसर पर
कॉलोनी के सभी रह वासियों ने
गरबा मंडल के पास आकर इसकी सराहना की जय भवानी मित्र मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर तथा समस्त अक्षरधाम कॉलोनी के निवासी
ने दशहरे की एक दूसरे को शुभकामनाएं
Tags
badwani