केंद्र सरकार का पुतला जलाकर ब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया | Kendr sarkar ka putla jalakar va sarkar ke khilaf narebaji kr rosh prakat kiya

केंद्र सरकार का पुतला जलाकर ब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया

केंद्र सरकार का पुतला जलाकर ब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया

उधमपुर (कुलदीप कुमार) - केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में नए भूमि कानून को मंजूरी दिए जाने के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित magotra द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ सलाथिया चौक पर केंद्र सरकार का पुतला जलाकर ब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया गया! मगोत्र1ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार एक  एक के बाद एक नए कानून जो लोगों के हित में बिल्कुल भी नहीं है लाकर जम्मू कश्मीर  के लोगों को दबाने का प्रयास कर रही है ! 370 और 35a हटाने के बाद केंद्र में भाजपा सरकार का यह कहना था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को नौकरियों व रोजगार के खूब अवसर पैदा होंगे और गृह मंत्री द्वारा यह कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों  की जमीने व जम्मू कश्मीर के युवाओं को नौकरियों का अधिकार किसी और राज्य के लोगों को नहीं दिया जाएगा लेकिन डोमिसाइल कानून बनाकर केंद्र सरकार ने जेके UT के युवाओं से नौकरियां छीनने का प्रयास किया है और उसके बाद अब भूमि कानून को जम्मू-कश्मीर  मैं लगा कर जम्मू कश्मीर के लोगों की जो अपनी पहचान थी उसको खत्म करने का काम किया है  और सरकार द्वारा यह कहना कि इस कानून से जम्मू कश्मीर के लोगों का भला होगा अगर यह बात है तो देश में नौ प्रदेशों में आज भी ऐसा कानून है कि दूसरे राज्यों का व्यक्ति वहां पर जमीन नहीं खरीद सकता हम बात करें हिमाचल प्रदेश की जहां पर भाजपा की सरकार है वहां पर भी किसी और राज्य का व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता तो केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश में क्यों नहीं यह कानून लगाती है कि हिमाचल प्रदेश में भी देश का हर एक नागरिक जमीन खरीद सकता है बड़े शर्म की बात है कि केंद्र सरकार आए दिन जम्मू कश्मीर ने नए नए कानून लाकर लोगों को खत्म करने का प्रयास कर रही है! Magotra कहना था कि  कश्मीर में जमीन खरीदने कोई नहीं जाएगा लेकिन देश में भाजपा के व्यवसाई मित्र जम्मू के लोगों को  उनकी जमीनें हड़पने का प्रयास करेंगे इसलिए हम जम्मू कश्मीर के तमाम लोगों से यह विनती करते हैं कि इस काले कानून के खिलाफ सभी लोग एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं ताकि इस काले कानून को केंद्र सरकार यहां पर ना तोपे! इस मौके पर गणेश शर्मा , सोनू केसरी ,जीवन शर्मा ,राम बंसल, राकेश कुमार, पवन शर्मा ,छोटू कुमार, आशीष राणा, योगेश्वर शर्मा, बंटी सिंह, बलराम सिंह ,विकास आदि मौजूद थे!!

Post a Comment

0 Comments