कोरोना का कचरा सिरदर्द बन गया, 7 महीने 29 लाख किलो का ढेर | Corona ka kachra sirdard ba gaya

कोरोना का कचरा सिरदर्द बन गया, 7 महीने 29 लाख किलो का ढेर 

अगस्त में सबसे ज्यादा 6 . 87लाख किलो सितंबर में आई 40 फ़ीसदी की कमी 

कोरोना का कचरा सिरदर्द बन गया, 7 महीने 29 लाख किलो का ढेर

भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में कोरोना बायो मेडिकल वेस्ट में समस्या बन रहा है अब तक करीब 29लाख किलो कोरोना लाख किलो बायोमेडिकल  बेस्ट निकला है मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में सबसे ज्यादा 6लाख87000 किलो बेस्ट निकला सितंबर में अगस्त के मुकाबले 40 फ़ीसदी कम बायो मेडिकल वेस्ट मिला है मुख्य वजह कोरोना संक्रमण में कमी को माना जा रहा है सही तरीके से निष्पादन नहीं होने के कारण एनजीटी में याचिका लगाई गई है वैसे प्रदेश में हर दिन 10 से 12 टन बायो मेडिकल वेस्ट निकल रहा है जो प्रदेश के 13 कामन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट एंड डिस्पोजल फैसिलिटी सेंटर भेजा जाता है 



इंदौर से आया भोपाल में


 कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में या अन्य किसी तरह से उपयोग की गई पीपीई किट मास्क सैनिटाइजर की खाली बोतल चादर मरीजों के कपड़े आदि और अन्य बायो मेडिकल वेस्ट के मामले में प्रदेश भर में इंदौर सबसे आगे है यहां का 50 फीसदी वेस्ट राजधानी भोपाल में निकला है

Post a Comment

0 Comments