टिकट की जांच अब हुई आसान, परेशानी भी हुई कम, हाईटेक सिस्टम ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन का हो रहा फायदा | Ticket ki janch ab hui asan

टिकट की जांच अब हुई आसान, परेशानी भी हुई कम, हाईटेक सिस्टम ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन का हो रहा फायदा

टिकट की जांच अब हुई आसान, परेशानी भी हुई कम, हाईटेक सिस्टम ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन का हो रहा फायदा

जबलपुर (संतोष जैन) - मुख्य रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग एवं मैनेजिंग एक्सेस सिस्टम के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई है इससे जहां यात्रियों को जांच कराने में चंद पल लग रहे हैं वहीं जांच करने वाले कमर्शियल विभाग के अमले ने भी राहत की सांस ली है अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से बिना संपर्क में आए जहां यात्रियों की स्कैनिंग और जाच की जा रही है वहीं उनकी टिकट की जांच भी संभव हो पा रही है स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कमर्शियल विभाग का अमला तैनात होता है यहां से गुजरने वाले यात्रियों की जांच में कम से कम 45 सेकंडसे 1 मिनट का समय लग रहा था ऐसे में यात्रियों की भीड़ जमा हो रही थी लेकिन मशीन के संचालन के बाद वह अब 30 सेकंड में यात्रियों की स्कैनिंग कर ली जा रही है जिन यात्रियों के पासपोर्ट वाले e-tickets मौजूद रहते हैं उनकी सारी जानकारी भी क्यू आर कोड स्कैनिंग के साथ ही कंप्यूटर में दर्ज हो जाती है 


भीड़ बढ़ने पर हुआ फायदा


 हाल ही में रेलवे द्वारा कई सारी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है ऐसे में यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर भीड बढ़ी है इस मशीन के माध्यम से जांच होने पर भीड़ नियंत्रित करने में भी आसानी हो रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post