संक्रमितों की गिनती में हुई लापरवाही, अब एक दिन में ही बढ गए 303 मरीज
जिले में संक्रमित का आंकड़ा 12 हजार पार
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना नमूने की पॉजिटिव रिपोर्ट के आधार पर संक्रमित की काउंटिंग से गुरुवार को जिले में ग्राफ में अचानक उछाल आया कोरोना संक्रमित की संख्या 12000 पार कर गई दरअसल यह पूरा मामला कोरोना पाएजिटिव केस की काउंटिंग में आई और जिला प्रशासन के अलग-अलग आधार मानने से आया आईसीएमआर की ओर से लैब में जाचे गए नमूने के आधार पर पोर्टल में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े अपडेट किए गए इससे एक ओर नए कोरोना शासन की ओर से मरीज के आधार पर जोड़े गए इसमें एक मरीज का दो से तीन बार रिपीट होने और पॉजिटिव आने पर उसे एक इकाई माना गया
0 Comments