23 ग्राम पंचायतों में 21 अक्टूबर को शासन की विभिन्न योजनाओं का किया जायेगा अनुश्रवण | 23 gram panchayato main 21 october ko shasan ki vibhinn yojnao

23 ग्राम पंचायतों में 21 अक्टूबर को शासन की विभिन्न योजनाओं का किया जायेगा अनुश्रवण 

तामिया/छिंदवाड़ा (दिनेश नागवंशी) - जिले की जनपद पंचायत तामिया की 23 ग्राम पंचायतों में आगामी 21 अक्टूबर को शासन की विभिन्न योजनाओं का अनुश्रवण और ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण किया जायेगा । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन  द्वारा इस कार्य के लिये 23 नोडल अधिकारियों के साथ ही सहायक नोडल अधिकारियों एवं  संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और पटवारी को नियुक्त किया गया है । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आगामी 21 अक्टूबर को उन्हें आवंटित ग्राम पंचायत में प्रात: 9 से दोपहर एक बजे तक भ्रमण करें और भ्रमण के बाद सभी संबंधित अधिकारी ग्राम स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद पंचायत तामिया के कलस्टर मुख्यालय की ग्राम पंचायत देलाखारी में दोपहर 1:30 बजे उपस्थित रहना सुनिश्चित करें जिससे ग्रामीणजनों से प्राप्त समस्याओं व शिकायतों का निराकरण किया जा सके । उन्होंने ग्राम पंचायत में प्राप्त समस्याओं व शिकायतों को ग्राम पंचायत सचिव के पास उपलब्ध पंजी में दर्ज कराने, ग्रामीणजनों से उनकी समस्याओं का विवरण ग्राम पंचायत में इस कार्य के लिये संधारित रजिस्टर में दर्ज कराने और पंचायत के भ्रमण के संबंध में एक संक्षिप्त नोट भी तैयार करने के निर्देश दिये है ।

      कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत तामिया की 23 ग्राम पंचायतों में 21 अक्टूबर को भ्रमण के लिये ग्राम पंचायत झिरपा में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री ए.एम.शर्मा, सावरपानी में उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, माहुलझिर में सहायक संचालक मत्स्य श्री रवि गजभिये, अन्होनी में सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा, जमुनिया में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, ग्राम बंधीबोदलकछार में जिला आबकारी अधिकारी श्री इन्दरसिंह जामौद, बम्होरीखुर्द में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती प्रीति मर्सकोले, चांवलपानी में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आसिफ मंडल, मानेगांव में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मनोज बघेल, खापासानी में उपायुक्त सहकारी संस्थायें श्री जी.एस.डेहरिया, हरकपुरा में उप संचालक कृषि श्री जे.आर.हेड़ाऊ, बोदलकछार में महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना श्री मंचितराव मोहबे, चाखला में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े, सिंगोड़ी में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जी.एल.साहू. बम्हनी में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री जी.के.हरने, कपूरनाला में जिला योजना अधिकारी श्री यशवंत वैद्य, खापाखुर्द में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकडे, देलाखारी में श्रम पदाधिकारी श्री संदीप मिश्रा, जामुनढोंगा में खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवाल, बांगई में परियोजना प्रबंधक ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें श्री भावेश अग्रवाल, कुर्सीढाना में प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ढालसिंह चौधरी, दौरियाखेड़ा में प्रबंधक शासकीय दुग्ध डेयरी श्री शशिकांत सोनी और घटलिंगा में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें क्रमांक-2 श्री एम.एल.विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments