शिक्षकों ने एकत्रित हो कर 2 अक्टुबर महात्मा गांधी की जयंती मनाई
निवाली (सुनील सोनी) - पुरानी पेंशन बहाली संगठन खंड शाखा निवाली द्वारा स्थानीय डाक बंगले पर शिक्षकों ने एकत्रित हो कर 2अक्टुबर महात्मा गांधी की जयंती मनाई व यहां सामुहिक रूप से तहसील कार्यालय पहुंचे और सरकार से सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने कि मांग को लेकर तहसीलदार जेपी सोर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया है कि1997से कार्यरत व 2005से नियुक्त समस्त विभागों के कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के बाद नाम मात्र कि पेंशन रहेगी कर्मचारियों की मांग है कि नई पेंशन निती से हमारा बहुत नुकसान हो रहा है सेवानिवृत्ति के बाद 1000 ,500 रुपयो मे कर्मचारियों का गुज़ारा करना मुश्किल हो जायेगा जिससे सेवा निवृत्ति के बाद शेष जीवन वह कैसे गुजारा करेगा नई पेंशन मे कर्मचारियों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा ज्ञापन में मांग की है कि पुरानी पेंशन बहाली कि जाये इस अवसर पर संजय गुप्ता, रामानुज सोनी, महेन्द्र गोयल,भटु पाटील मदन तडवे गोविंद धनगर शरद काले, पुष्पेन्द्र सोनी, दिनदयाल मेवाड़ा,तेरसिंग चौहान शीतल शर्मा, अमरसिंह सिसोदिया, सुरेन्द्र कुमार सोनी उपस्थित थे।
Tags
badwani