चयन परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर | Chayan pariksha hetu online avedan ki antim tithi 15 december

चयन परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2020-21 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अर्न्तगत आलोट, जावा तथा बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले मस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं http://cbseitms.in/nvsregn/index.aspx के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अन्तर्गत आने वाले विकासखण्डों आलोट, जावरा एवं बाजना के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जो आलोट, जावरा एवं बाजना में स्थित हैं पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा पांचवीं में सत्र 2020-21 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म दिनांक 01.05.2008 से 30.04,2012 के मध्य हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post