ओजस्विनी परिषद ने सौपा ज्ञापन, बल्लभगढ़ घटना के दोषियों को फाँसी की सजा की मांग
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के आयाम राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद , राष्ट्रीय बजरंग दल , छात्र परिषद , एवं किसान परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया । ओजस्विनी जिला अध्यक्ष रोशनी ठाकुर ने बताया कि विगत दिनों हरियाणा के बल्लभगढ़ में तौफीक मुसलमान नामक जिहादी एवं साथियों द्वारा निकेता तोमर नामक छात्रा को अगवा कर जवरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिस की गई जब उसने इसका विरोध किया तो उस छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस तरह की घटना की अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद घोर निन्दा करता है । ओजस्विनी नगर महामंत्री आरती ढगे ने कहा कि इस मुकदमे को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर निकेता के हत्यारों को दो महीने में फांसी दी जाये । लव जेहाद के आरोपियों को फांसी की सजा हो ऐसा केंद्रीय कानून बनाया जाये । लव जिहादियों की तुरन्त गैर जमानती वारंट से गिरफ्तारी हर राज्य में हो । यह मांग ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से की गई । ज्ञापन देने बालों में राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त अध्यक्ष शिव उसरेठे , जिला अध्यक्ष हरीश ठाकुर , किसान परिषद जिला अध्यक्ष क्रपाल रघुवंशी , जिला महामंत्री धर्मेन्द्र राजपूत , अहिप जिला महामंत्री , गोलू वर्मा , छात्र परिषद महानगर अध्यक्ष तनिष्क सेठिया , जिला मंत्री मुकेश रघुवंशी , जिला मंत्री अभिषेक भावरकर , ग्रामीण अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा , उपाध्यक्ष रोशन डेहरिया , नगर अध्यक्ष राहुल परानी , सोहित डेहरिया , चाँद महामंत्री विकाश मराठा , नितिन सिंगारे नेहा पन्द्रम , नीलम धुर्वे सहित सैकड़ों अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।