शा.कन्या माध्यमिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर को | Shashkiya mashyamik school main vidhik jagrukta shivir ka ayojan

शा.कन्या माध्यमिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर को 


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल मुख्य मार्ग बहादरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कल 14 अक्टूबर, 2020 को जिला एव सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र एस. पाटीदार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जायेगा। 

इस अवसर पर महिलाओं को जमीनी स्तर पर विधिक जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर द्वारा विधिक जागरूकता से महिलाओं का सशक्तिकरण विषय पर विशेष महिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होना है। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित समस्याओं के लिये विधिक सहायता एवं सलाह हेतु हेल्प डेक्स स्थापित की जायेगी। महिलाओं से संबधित अधिकारों, कर्त्तव्यों एवं कानून के बारे में जानकारी दी जायेगी। उक्त कार्यक्रम मे नरेन्द्र पटेल अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर, अब्दुल वकील खान अधिवक्ता रिर्सोस पर्सन, श्रीमति सुरेखा आमले अधिवक्ता रिर्सोस पर्सन एवं अन्य विभाग के अधिकारी तथा अन्य प्रतिभागी महिलाए सहभागिता करेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News