जबलपुर कोरोना पॉजिटिव 10,000 पार 170 नए मरीज मिले 2 की मौत 208 मरीज हुए डिस्चार्ज
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 10000 पार कर गया है बुधवार को 170 नए मरीज मिले प्रतिदिन मिल रहे नए मरीजों की संख्या के अपेक्षाकृत बुधवार को कम नए संक्रमित मिले जिले में अब तक 10025 व्यक्ति कोरोना की जकड़ में आ चुके हैं बुधवार को दो कोरोना संक्रमित की मौत हुई इसे मिलाकर जिले में कुल 151 व्यक्ति कोरोना के शिकार हो चुके हैं बुधवार को 208 को रोना स्वस्थ होकर घर लौटे इसके साथ ही जिले में अभी तक 8596 व्यक्ति को रोना को मात दे चुके हैं जिले में कोरोना एक्टिव 1278 हैं।
0 Comments