युवती की हालत खराब होने पर गांजा पिलाकर लपेसन भगाने का वीडियो वायरल
नवेगांव/छिंदवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - एक युवती की हालत खराब होने पर गांजा पिलाकर लपेसन भगाने का वीडियो वायरल ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया जुन्नारदेव के ग्राम चिखलार में आश्रम में कोरेनटइन की गई युवती को लगी लपेसन उतारने के लिये चिलम में गांजा भरकर पिलाने का है। नवेगाँव के जनजाति बालक आश्रम चिखलार के प्रशासन ने बाहर से आए लोगो को रखने के लिये कोरनटइन सेंटर बनाया गया था यहां पर कुछ दिनों पहले अचल के आदिवासीयो को कोरेनटइन किया गया । इनमे एक युवती भी थी ,जो एक दिन अचानक ही अजीबो गरीब हरकतें करने लगी, जिसे आदिवासी अंचल में लपेसन आना कहते है । इस लड़की का उचित इलाज करने के बजाए चिखलार के इस हॉस्टल में ओझा पड़िहार बुलवा लिए गए। इन बाबाओ ने यह पर युवती का इलाज पानी उतारकर और चिलम में गांजा पिलाकर किया करीबन एक घण्टे तक चले इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में भी कैद किया गया , और आसपास खड़े कुछ लोग युवती ठीक हुई या नही इस पर कुछ कह नही जा सकता लेकिन जिम्मेदार अधिकारी से जब यह बात आई तो हॉस्टल अधीक्षक और कोरेन्टीन सेंटर के नोडल अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन का जवाब नही दिया ।
Tags
chhindwada