मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष द्वारा, उर्दू विषय का पोर्टल नही खुलने के कारण लिखा गया पत्र
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी जिला बुरहानपुर के अध्यक्ष सय्यद जुजर अली ने बताया की बुरहानपुर जिले में उर्दु माध्यम की शासकीय शालाये संचालित है। जिसमे हजारों छात्र एवं छात्राए अध्ययनरत है। वर्तमान में शिक्षा सत्र 2020 -21 की बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरना प्रारंभ है। परन्तु उर्दू माध्यम के छात्र एवं छात्राओं के लिए उर्दू विषय का पोर्टल नही खुल रहा है, जिससे छात्र एवं छात्राओं में असंतोष व्याप्त है। तथा अपने भविष्य के प्रति चिंतित है। उक्त विषय में उनके द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल, मुख्यमंत्री म. प्र. शासन भोपाल, जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर निवेदन किया है की उर्दु माध्यम के हजारों छात्र एवं छात्राओं के उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उर्दु विषय का पोर्टल खोलने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मांग की गई है। वही अताउल्ला खान एजुकेशनल सोसायटी के महासचिव द्वारा बताया गया की पूर्व में इस सम्भन्द में शासन स्तर पर पत्राचार किये जा चुके है l
Tags
burhanpur