पुलिस ने चोरी गई इनोवा कार को, महज़ सात घंटों में ढूंढ़कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार | Police ne chori gai inova ko mahaj 7 ghante main dhudhkar

पुलिस ने चोरी गई इनोवा कार को, महज़ सात घंटों में ढूंढ़कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी गई इनोवा कार को, महज़ सात घंटों में ढूंढ़कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - घटना शाहपुर थाने की होकर कल मंगलवार को शाहपुर क्षेत्र से बम्भाडा रोड पर स्थित इनोवा कार चोरी हुई थी। इसे लेकर फरियादी राजेंद्र पिता सुरेंद्र माली शाहपुर निवासी ने जानकारी देते हुवे बताया कि जलगांव से स्विफ्ट कार से तीन लोग हमारे घर पर आए उन्होंने स्वयं को जलगांव की पुलिस बता कर फरियादी से कार लेकर चले गए। और कहा कि शाहपुर थाने में आओ कार लेकर। फिर जब शाहपुर थाना पहुंचे तो पता चला कि पुलिस ही नकली निकली। आरक्षक भरत देशमुख ने जानकारी देते हुवे बताया कि आरोपी अरुण गुलाब पाटिल निवासी पिपराला जलगांव का होकर उसके द्वारा शेख इमरान को गाड़ी बेची गई थी। जो शेख इमरान ने राजेंद्र पिता सुरेंद्र माली को गिरवी स्वरूप रखी थी।मंगलवार को 3 बदमाश अपनी स्विफ्ट कार लेकर सुरेंद्र के घर पहुंचे और गाड़ी लेकर जलगांव निकल गए। इनोवा गाड़ी क्रमांक  MH04-OJ-0765 होकर शाहपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर स्विफ्ट डिजायर जो इन लोगों ने अपने साथ लाई थी वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से उसकी जांच कर इन आरोपियों का पता लगाया गया। शाहपुर पुलिस की टीम द्वारा जलगांव महाराष्ट्र जाकर इन आरोपियों को धर दबोचा गया। चोरी की वारदात को सुलझाने में आरक्षक भरत जाधव  की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही।महज 7 घंटों में इस वारदात को शाहपुर टीआई संजय पाठक के निर्देश पर शाहपुर टीम द्वारा सुलझाया गया और आरोपियों को जेल भेजा गया। जिसमें आरोपी अरुण पिता गुलाब पाटिल निवासी पिपराला जलगांव, रोहन पिता प्रदीप तोमर निवासी कुसुंबा, विलास पिता कैलाश सोनोने निवासी रायपुर कंडारी, होकर आगे की जांच शाहपुर पुलिस कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post