विधायक निवास पर मप्र कांग्रेस सचिव मुगल का किया स्वागत
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गत शुक्रवार रात्रि को विधायक मुकेश पटेल निवास स्थान पर मप्र कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव जहीर मुगल का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। इस दौरान मप्र कांग्रेस सचिव मुगल ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस पर में खरा उतरूंगा। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क कर पार्टी की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा। श्री मुगल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी दिनों में राज्यभर में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के नेतृत्व में शीघ्र ही रणनीति तैयार की जा रही है। इस अवसर पर विधायक मुकेश पटेल, प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनीफ़ मियां, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अजहर चंदेरी, असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट जुनेद कुरेशी, सैयद मोहसिन मियां, शायर सिराज तन्हा, दिलीप पटेल, ईकबाल मदनी, सलमान मकरानी, जाहिद खान, शाकिर अली रूबी, परवेज कुरेशी, एजाज मदनी सहित अन्य मौजूद थे।
Tags
alirajpur