नेपानगर क्षेत्र में अवैध खनन पर की गई कार्यवाही
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर के तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर द्वारा की गई आज अवैध खनन पर कार्रवाई। तहसील कार्यालय से कुछ ही दूरी पर रतागड़ गांव मे शासकीय खसरे से किया जा रहा था मुरूम का अवैध उत्खनन राजस्व अमले ने पहुंचकर की कार्रवाई। लोक निर्माण विभाग की अनुमति दिखाकर अन्य स्थान से किया जा रहा था मुरम का उत्खनन। खंडवा के ठेकेदार कोठारी के बताए जा रहे हैं वाहन।
Tags
burhanpur