विधायक के हस्ते हुआ श्री राम मंदिर का भूमिपूजन | Vidhayak ke haste hua shri ram mandir ka bhumipujan

विधायक के हस्ते हुआ श्री राम मंदिर का भूमिपूजन

विधायक के हस्ते हुआ श्री राम मंदिर का भूमिपूजन

आमला (यशवंत यादव) - आज दिनाँक 19 सितंबर को ग्राम रतेड़ा कलां में श्री राम मंदिर का भूमिपूजन सम्पन हुआ, भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमला विधायक योगेश पंडाग्रे उपस्तित हुए,ग्राम के सरपंच आनंद यादव,एवं उपसरपंच सुदामा यादव ने पुष्पगुच्छ से विधायक जी का स्वागत किया,और साथ ही अर्जुन यादव ने सभी मंचासीन अतितियो को तिलक लगा कर स्वागत किया।ग्रामवासियो में लंबे समय से ग्राम में श्रीराम मंदिर निर्माण को ले कर बैठके होती रही परंतु संभव नही हो पाया। आखिरकार वो दिन आ ही गया कि ग्राम में श्री राम मंदिर निर्माण हो कर मंदिर में श्री राम जी विराजमान होंगे।पिछले सोमवार ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण के विषय मे एक बैठक रखी जिसमे गांव के सरपंच के साथ साथ ग्राम के सभी लोग उपस्तित हुए और चर्चाओं में मंदिर बनाना तय किया गया और यह भी तय हुआ भी मंदिर का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे जी के हस्ते किया जाए। कार्यक्रम में पंडित सन्तोष गिरी के माध्यम से विधायक ने पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की तत्पश्चात भूमिपूजन किया।तथा मंदिर निर्माण के लिए हर  यथा संभव मदद का आस्वासन दिया।और ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मंच बनाने की भी घोषणा की।भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों में हर्ष का माहौल था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच आनंद यादव,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव,सुदामा यादव,बोरी के सरपंच हरि यादव,भाजपा नेता भररू यादव,महेश मर्शकोले,केदार यादव,अर्जुन यादव,पप्पू यादव,भारत यादव,ज्ञानसिंग धुर्वे,सुंदर यादव,रामकिशन यादव,राकेश यादव,दसरथ साहू,धर्मेंद्र साहू,रवि मर्शकोले,रामकिशोर यादव,धनराज यादव,मधु यादव,संतोष यादव,बबलू यादव,दुर्गेश यादव,कमलेश यादव,मनोज यादव,राजकुमार यादव, मनीष यादव,और बहुत सी संख्या में महिलाओं के साथ साथ राशिढाना के लोग उपस्तित थे।

विधायक के हस्ते हुआ श्री राम मंदिर का भूमिपूजन


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News