जल्द ही बनेगी राशिढाना सड़क - विधायक पंडाग्रे | Jald hi banegi rashidhana sadak

जल्द ही बनेगी राशिढाना सड़क - विधायक पंडाग्रे

जल्द ही बनेगी राशिढाना सड़क - विधायक पंडाग्रे

बैतुल (यशवंत यादव) - आमला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रतेड़ाकलां के राशिढाना की ख़स्ताहाल सकड़ कई वर्षों के चर्चाओं में है,इस सड़क की स्तिथि यहां है मोटरसाइकिल तो दूर की बात है यहा पैदल चलना भी बहुत मुश्किल काम है अगर बारिश में इस ढाने में कोई व्यक्ति बीमारी पड जाए तो उन्हें गोद मे बिठाकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है खराब सकड़ के कारण 108 की सेवा इस गांव तक नही पहुच पाती है,आज रतेड़ा राममंदिर भूमिपूजन से लौटते समय राशिढाना के लोगो ने विधायक जी को अपनी समस्याओं से औगत करवाते हुए कहा कि जल्द ही हमारी इस सड़क की समस्या से हमे निजात दिलवाया जाए। जिससे विधायक जी ने स्वयं राशिढाना की सकड़ का निरक्षण करते हुए कहा कि अभी तत्काल में सड़क पर मुरम,बजरी डाल रोलर चलाकर चलने योग्य बना दिया जाएगा,और जल्द से जल्द इस सड़क को पक्की बनवाई जाएगी।विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए वही से आमला जनपद सीईओ दानिश खान को फ़ोन कर इस सड़क की मरम्मत कर चलने योग्य बनाने निर्देश दिए।

वही ग्रामीणों ने रतेड़ा लादी नावघाट सारणी मार्ग के लिए भी विधायक जी को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर लादी सड़क निर्माण होता है तो इससे रतेड़ा,खारी, बिछुखांन,लादी, और बहुत से गांव का विकाश होगा,और साथ ही सारणी तक मार्ग सरल और सुगम होगा,इस मार्ग पर भारी वाहन,और बसे भी आसानी से चल पाएगी।जिस पर विधायक जी ने लादी रोड निर्माण का भी आस्वासन ग्रामीणों को दिया।ग्रामीणों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, गांव के सरपंच आनंद यादव,उपसरपंच सुदामा यादव,अर्जुन यादव,झनकलाल आहाके,रवि मर्शकोले,किशोर यादव,माखन मर्शकोले,गुरुदयाल यादव,माणिक मर्शकोले,बल्लू आहाके,सोनू मर्शकोले,रंजुलाल उईके,अंतिया, गुलाब आहाके,बंशी सिरसाम,रोशन धुर्वे,और बहुत सी संख्या में ग्रामीण उपस्तित थे।

Post a Comment

0 Comments