टावर चौक पर समाज के दुश्मनों को लेकर कार्रवाई जारी | Tower chouk pr samaj ke dushman ko lekar karwai jari

टावर चौक पर समाज के दुश्मनों को लेकर कार्रवाई जारी

टावर चौक पर समाज के दुश्मनों को लेकर कार्रवाई जारी

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान के दौरान समाज के दुश्मनों के ऊपर लगातार कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं।

टावर चौक पर समाज के दुश्मनों को लेकर कार्रवाई जारी

उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिह पुलिस कप्तान सुश्री सविता सुहाने के निर्देशन पर एडीएम विदिशा मुखर्जी सिटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी के आदेश अनुसार उज्जैन जिले में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन जो समाज के दुश्मन बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंस टू व्हीलर पर तीन सवारी तो देखते ही चालानी कार्रवाई के साथ-साथ अस्थाई जेल भी भेजे जा रहे हैं।


यदि कोई दुकानदार सोशल डिस्टेंस या मास्क  बिना लगाएं नियम के विरुद्ध व्यापार कर रहा तब उनकी दुकान भी दिल कर दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post