टोल सड़क की दुर्दशा से कभी भी हो सकता बडा हादसा, लोग परेशान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर से होकर जा रहे महु-नीमच रोड की दुर्दशा और जगह -जगह हो रहे गढ्ढे से आम आदमी सहित वाहन चालक परेशान हैं ।लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। महु-नीमच रोड पर इण्डोरामा, सागौर कुटी, घाटाबिल्लौद तक सैकड़ों जगह बडे-बडे गढ्ढे हो गए हैं, जिससे दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी आती हैं। कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते है, इन गढ्ढों के कारण कई बार बडे वाहन भी इसमे फंस जाते हैं और मार्ग पर घंटों जाम लगा रहता हैं। पिछले कई वर्षों से इस मार्ग पर वारिश के मौसम मे इस तरह की परेशानी आती हैं, लेकिन टोलटैक्स लेने वाली कम्पनी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है।
Tags
dhar-nimad