श्रवण मावी जिला महासचिव नियुक्तत | Shravan mavi jila mahasachiv niyukt

श्रवण मावी जिला महासचिव नियुक्तत


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 2 सितंबर बुधवार कांग्रेस पार्टी के युवा नेता श्रवण मावी को आपको जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं आगे लाओ समिति मध्य प्रदेश में धार जिला महासचिव पद पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू दीवान ने 1 सितंबर मंगलवार को नियुक्त किया । संगठन आपसे अपेक्षा  करता है। कि आप समिति के अभियान को निर्देश के अनुसार संपन्न बनाने मे पूर्ण सहयोग करेंगे। तत्काल पदभार ग्रहण करें। प्रदेश के सारे जमीनी कार्यकर्ताओं को जब तक सत्ता और संगठन उचित स्थान नहीं मिल जाता। अपना संघर्ष जारी रहेगा। कई समर्थकों ने युवा नेता की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post