सही समय पर सही इलाज, स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज | Sahi smaay pr sahi ilaj swasthya parivar swasthya samaj

सही समय पर सही इलाज, स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने गत् दिवसों में शांति एवं सद्भाव से मनाये गये त्यौहारों के लिए जिलेवासियों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि विविधता के बावजूद जिले में त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाया गया है। जिलेवासियों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का मन से पालन किया है। 


त्यौहारों के मद्देनजर हम कई लोगों के संपर्क में आये होंगे। यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 जैसें लक्षण दिखाई दे रहे है तो उसकी जांच अवश्य कराये। उसे छिपायें नहीं। आप बिना हिचहिचाहट के अपनी जांच शीघ्र-अतिशीघ्र कराये। जिससे आप शीघ्र ही स्वस्थ्य हो सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post