थाना कुंडीपुरा को मिली बड़ी सफलता | Thana kundipura ko mili badi safalta

थाना कुंडीपुरा को मिली बड़ी सफलता

थाना कुंडीपुरा को मिली बड़ी सफलता

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - थाना कुंडीपुरा मैं दिनांक 5.9.2020 को प्रार्थी राजेश साहू निवासी चांद गुड व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनिचरा बाजार गांधी गंज में उसने दिनांक  5. 9. 2020 की शाम  को ऑटो में  नगदी ₹40000 रुपए कथा व्यापार के दस्तावेज एक थैली में रखे थे जिसे किसी अज्ञात चोर ने ऑटो से निकालकर चुरा कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 524/ 20 धारा 379IPC कायम कर विवेचना में लिया गया तथा दौरान विवेचना के  मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी  छिंदवाड़ा थाना प्रभारी कुंडीपुरा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई! जो गठित टीम के द्वारा अज्ञात चोर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई जो आरोपी सतीश मालवी पिता हजारी लाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी सिंगोड़ी का होना पाया गया जिसे गाडरवारा नरसिंहपुर जीरे से पकड़ कर गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी गए नगदी ₹40000 रुपए तथा व्यापार के दस्तावेज बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक महेंद्र भगत, उप निरीक्षक आशीष  भीमते, प्रधान आरक्षक 130 श्याम सिसोदिया, वरिष्ठ आरक्षक शिवकरण पांडे, साइबर सेल आरक्षक नितिन सिंह एवं आदित्य रघुवंशी  की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post