हर्रई राता माटी बाईपास के पास हुआ हादसा
*हर्रई के बम्होरी से मक्का भरकर भोपाल जा रहा था ट्रक*
*मक्का से भरा ट्रक रिवर्स होकर खाई में जा गिरा*
*ट्रक चालक गंभीर साथ में 5 मजदूरों को आई चोटें सभी को हर्रई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया भर्ती*
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - अभी लगभग 8:45 पर हर्रई से 3 किलोमीटर दूर राता माटी रोड पर हर्रई गल्ला व्यवसाई राकेश साहू की मक्का भरने बमोरी के पास गया हुआ था लगभग 400 बोरी मक्का भर कर हर्रई वापस होते समय अचानक प्रेशर पाइप फट जाने के कारण ट्रक रिवर्स होकर ट्रक खाई में जा गिरा जिसमें चालक को बहुत गंभीर चोटें आई है एवं हर्रई से लगभग 10 लेवर मक्का भरने गए हुए थे उनमें से चार को गंभीर चोटें आई तुरंत घटना की जानकारी मिलते ही हर्रई थाना प्रभारी कौशल सूर्या एवं थाना स्टाफ व डायल हंड्रेड स्थल पर पहुंचा डायल हंड्रेड एवं पुलिस वाहन द्वारा सभी घायलों को हर्रई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार प्रारंभ है।
Tags
chhindwada