चिटफंड कंपनियों की 135 शिकायत शिविर में पहुंची
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - पुलिस द्वारा चिटफंड कंपनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के समनापुर क्षेत्र में मुनादी कराई गई थी। मुनादी कराने के बाद 135 लोग चिटफंड कंपनियों द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायतें लेकर समनापुर थाना पहुंचे। बताया गया कि अब तक गरिमा, पवास सहित अनेक चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायतें पुलिस तक पहुंची है। अधिकांश शिकायतकर्ताओं ने अपनी जमा राशि बिना किसी ब्याज के वापस दिलाने की मांग की है तो कुछ लोगों ने चिटफंड कंपनी पर धोखाधड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने सभी आवेदनों और शिकायतों को लेकर उचित जांच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास लगातार चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें पहुंचने पर उन्होंने पुलिस से अभियान चलाकर ऐसी कंपनियों के खिलाफ शिकायतें हासिल कर उचित कार्रवाई करने निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समनापुर पुलिस ने सूचना सार्वजनिक करते हुए चिटफंड कंपनी में जिन लोगों के रुपए फंसे हैं, उनसे शिकायतें और आवेदन प्रस्तुत करने कहा है। सुबह से ही हाईस्कूल के खेल मैदान में शिकायत शिविर में लोगों की भीड़ लगी रही। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह का कहना है कि आवेदकों से आवेदन लिए गए हैं, नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि पल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी, गरिमा कंपनी सहित अन्य कंपनियों के विरुद्घ 135 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
Tags
dindori