चिटफंड कंपनियों की 135 शिकायत शिविर में पहुंची | Chitfund company ki 135 shikayat shivir main pahuchi

चिटफंड कंपनियों की 135 शिकायत शिविर में पहुंची

चिटफंड कंपनियों की 135 शिकायत शिविर में पहुंची

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - पुलिस द्वारा चिटफंड कंपनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के समनापुर क्षेत्र में मुनादी कराई गई थी। मुनादी कराने के बाद 135 लोग चिटफंड कंपनियों द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायतें लेकर समनापुर थाना पहुंचे। बताया गया कि अब तक गरिमा, पवास सहित अनेक चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायतें पुलिस तक पहुंची है। अधिकांश शिकायतकर्ताओं ने अपनी जमा राशि बिना किसी ब्याज के वापस दिलाने की मांग की है तो कुछ लोगों ने चिटफंड कंपनी पर धोखाधड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने सभी आवेदनों और शिकायतों को लेकर उचित जांच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

चिटफंड कंपनियों की 135 शिकायत शिविर में पहुंची

बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास लगातार चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें पहुंचने पर उन्होंने पुलिस से अभियान चलाकर ऐसी कंपनियों के खिलाफ शिकायतें हासिल कर उचित कार्रवाई करने निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समनापुर पुलिस ने सूचना सार्वजनिक करते हुए चिटफंड कंपनी में जिन लोगों के रुपए फंसे हैं, उनसे शिकायतें और आवेदन प्रस्तुत करने कहा है। सुबह से ही हाईस्कूल के खेल मैदान में शिकायत शिविर में लोगों की भीड़ लगी रही। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह का कहना है कि आवेदकों से आवेदन लिए गए हैं, नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि पल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी, गरिमा कंपनी सहित अन्य कंपनियों के विरुद्घ 135 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News