स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु क्रेडिट कैंप कार्यक्रम संपन्न | Swa sahayat samuho ka sashaktikaran hetu credit camp karykram

स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु क्रेडिट कैंप कार्यक्रम संपन्न 

स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु क्रेडिट कैंप कार्यक्रम संपन्न

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु प्रदेशव्यापी ऋण वितरण शिविर का आयोजन 20 सितम्बर, 2020 रविवार को प्रातः 11 बजे किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराजसिंह चौहान द्वारा समूह की महिलाओें से सीधे संवाद एवं संबोधित किया गया। बुरहानपुर जिले में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जनपद पंचायत सभागृह में किया गया। 

स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु क्रेडिट कैंप कार्यक्रम संपन्न

इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटील, जनपद पंचायत सदस्य नामदेव महाजन, जनपद पंचायत सीईओ के.के.खेडे़, अग्रणी जिला प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद मनकेरे, जिला परियोजना प्रबंधक सरिता स्वामी, जिला प्रबंधक वित्त कृष्णा रावत एवं विकासखण्ड टीम बैंक प्रबंधक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा समूह की दीदीयों को 40 लाख 60 हजार रूपये के चेक के माध्यम से ऋण वितरण कराया गया। 


जनपद पंचायत खकनार में लाईव प्रसारण उपस्थितजनों ने देखा व सुना

इसी प्रकार खकनार विकासण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत सभाकक्ष में लाईव प्रसारण के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओ के द्वारा कार्यक्रम को देखा व सुना गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस सी टेंमने द्वारा बताया गया की विकासखंड खकनार के 30 स्व सहायता समूह को 30 लाख का ऋण व 9 लाख रिवाल्वींग फंड तथा 2 लाख सी आई एफ राशि जारी की गई। विकास खंड प्रबंधक विजय सोनवणे खकनार के द्वारा बताया गया की विकास खंड मे 597 समूह का संचालन एन आर एल एम के द्वारा किया जा रहे। जिन्हे आगामी समय मे क्रेडिट कैम्प करवा कर लाभान्वित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला जावरकर, कौशल प्रबंधक कल्पना गन्धारे, लेखापाल रईस सिद्दिकी, वरिष्ठ लिपिक किरण शाह, बैंक ऑफ़ इंडिया व म प्र ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अजय गुप्ता, चेतन कोचले नितिन रायकवार तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण हेतु क्रेडिट कैंप कार्यक्रम संपन्न

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News